Mata Draupadi Namdhari Guru Gobind Singh Public School
Affiliated to CBSE

HOD's Message

11

“माता द्रौपदी नामधारी गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल“ “गुरु गोविन्द सिंह एजुकेशन सोसाइटी” के द्वारा संचालित एक उत्क्रिस्ट विद्यालय है | इसके माध्यम से बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए समुचित शिक्षण की व्यवस्था की गई है | इस विद्यालय में अंकिचन एवं सुविधारहित छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षण की व्यवस्था की गई है | लगभग 50 छात्रों के रहने एवं खाने की सुविधा के साथ शिक्षण की पूर्ण व्यवस्था प्रदान की गई है | पूर्व विधान सभाध्यक्ष श्री इन्दर सिंह नामधारी जी के कुशल सरक्षण में यह विद्यालय इस छेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, शिक्षक उसे कार्यरूप प्रदान करने का हर संभव प्रयास करते है, जिसका परिणाम छत्रों के परीक्षाफल एवं अभिभावकों के विस्वास से परिलक्षित होता है | गुरु गोविन्द सिंह जी की पंक्ति ‘मानस की जात सबै एकै पहचानबो’ के भाव को सार्थकता प्रदान करता हुआ यह विद्यालय जाती एवं धर्म की मर्यादा से ऊपर उठकर गुन्वार्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के छेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है | अत्याधुनिक कंप्यूटर कक्ष, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ समृध वाचनालय एवं विशाल क्रीडाछेत्र इसकी विशेषता है |


श्री अनुज कुमार पाठक

संस्कृत शिक्षक, ऍम डी डी ऍन जी जी पी स